जनपद पंचायत भैयाथान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सत्यनगर के मंदिर पारा की पावन धरा में अंचल के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया था जिसका समापन 22 तारीख को मुख्य अतिथि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े मंत्री प्रतिनिधि, विशिष्ठ अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह देव आयोजक जनपद पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह की उपस्थिति में मनोरम प्रस्तुति के बाद हुआ।समापन समारोह में 4 ग्राम पंचायत की सैला प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य मंच में आयोजित होने के साथ साथ आर्केस्ट्रा टीम के द्वारा मनोरम रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई साथ ही “ख़ेल महोत्सव” अंचल की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।खेल महोत्सव के समापन में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर रजवाड़े, विशिष्ट अतिथि अखिलेश प्रताप सिंह देव के द्वारा संबोधित किया गया साथ ही युवा जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने शैला की 4 टीम कसकेला, अघिनापुर, सत्यनगर और केवटाली की टीम को अपनी तरफ़ से ड्रेस देने का वादा किया वही इस ऐतिहासिक आयोजन के होने से पूरे ज़िला में चर्चा का विषय रहा जो छोटे से ग्राम में इतना बड़ा खेल महोत्सव का आयोजन करना अपने आप में एक मिसाल है युवा जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के द्वारा आने वाले वर्षों में इससे भी बड़ा आयोजन करने का विश्वास केवटाली, कसकेला, अधीनापुर और सत्यनगर की जनता को दिलाया।ग्राम पंचायत सत्यनगर में आयोजित खेल महोत्सव के समापन समारोह में ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी प्रदीप रजवाड़े, तहसीलदार समीर शर्मा, थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजू गुप्ता, जनपद प्रतिनिधि संत लाल प्रजापति, सरपंच उमेश पैकरा, सरपंच भैयालाल, सरपंच रज्जु राम, सरपंच शिव रतन, उपसरपंच संत प्रजापति, उप सरपंच प्रशांत पांडेय, उपसरपंच राज लाल, सचिव सियाराम यादव, सचिव चेयरलाल, रोज़गार सहायक मुक़ेश यादव, विनोद देवांगन, रूपनारायण, जगरेलाल यादव, अमन प्रताप सिंह, प्रणय सिंह, संतोष सिंह पटवारी, शिद्दार्थ सिंह बघेल, राजेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुरेश यादव, संत लाल, रवि दास, विनय देवांगन, दीप चंद गुप्ता, धर्म साय, रामकुमार गुप्ता अन्य जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत में आयोजित भव्य खेल महोत्सव का हुआ समापन। शशी रंजन सिंह। सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Related Posts
Add A Comment