शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई के छात्र विभा साहु पिता कुमार साहु ने हेमचंद यादव विश्व विद्यालय में वनस्पति शास्त्र विषय में मेरिट की प्रवीणय सूची में प्रथम स्थान 79.21/प्राप्त कर अपने महाविद्यालय के साथ नगर एवम परिवारजनों को गौरवान्वित किया है।विभा साहु शीतला नगर नगर पंचायत उतई निवासी पिता श्री कुमार साहु शिक्षक एवम माता श्रीमती चमेली साहु की सुपुत्री है।महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजेश पांडे,वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष डा.अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवम् समस्त स्टाफ द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया l विभा साहु को परिवारजनों,स्कूल स्टाफ एवम् नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ के प्रदेश सचिव गिरीश साहु ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं है।
विभा साहु ने हेमचंद यादव विश्व विद्यालय में किया टॉप। *उतई *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment