दिनांक 23 फरवरी को अलसुबह घटित एक घटना में भालू के हमले से एक आरक्षक घायल हो गया। घायल आरक्षक का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। प्रतिदिन की तरह समीप के एक थाना में पदस्थ ड्राइवर आरक्षक शत्रुघ्न डड़सेना पिता श्यामलाल डड़सेना अपने घर से कसडोल मार्ग पर प्रातः मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। इस बीच चंद्रपाल डड़सेना कॉलेज के आगे एक भालू ने अचानक शत्रुघ्न पर हमला कर दिया। वन्य प्राणी भालु द्वारा आरक्षक का पैर नोच कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरक्षक ने बहादुरी से भालू का मुकाबला भी किया। भालू शत्रुघ्नका साहस देख कर वहां से भाग निकला। इसके बाद घायल आरक्षक को राहगीरों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिस पर अस्पताल पहुंच कर वन परिक्षेत्र अधिकारी मोतीलाल साहू ने घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार पश्चात तत्कालिक सहायता राशि 500 रुपए दिये।
मॉर्निंग वाक में निकले पुलिस कर्मी को भालू ने किया हमला। पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment