चिमन भाई राठौड़ सेवा समिति एवम् जेष्ठ नागरिक संघ दुर्ग के द्वारा शासकीय प्राथमिक एवम् पूर्व माध्यमिक शाला चिरपोटी में फल वितरण किया गया।राज्य सरकार के योजना के अंतर्गत नेवता भोज का कराया गया । समिति के अध्यक्ष डॉक्टर देव मंडरिक जी ने कहा बच्चों के साथ रहकर समय गुजारने से आत्मानुभूति मिलता है।इस बीच समिति के पूर्व अध्यक्ष लाभचंद जैन और चीमन भाई राठौड़ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, सदस्य अजय जाधव, गुरु प्रसाद, राम पांडे, आर के सिंह और चितलांगिया जी ने बच्चों के साथ रहकर बचपन को तरोताज़ा किया।इस कार्यक्रम में सेल संस्था की ओर से संतोष यादव, कोमल साहू श्री राम ठाकुर, मेनका बेलचंदन प्रणव मंडरिक आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment