दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा जिला बालोद एवं विशिष्ट अतिथि श्री श्रवण कुमार सिन्हा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दुर्ग एवं बीरेंद्र कुमार पारकर संकुल समन्वयक खपरी थे ।अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम की शुरुआत की । छात्र-छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । प्राचार्य दीपक सिंह ने कहा कि विद्यालयीन छात्र जीवन अनुशासित रहता है लेकिन महाविद्यालय स्तर पर स्वयं को अनुशासित बनाना पड़ता है वहां स्कूल जैसा कोई रोकने-टोकने वाले नहीं मिलेंगे तथा हमारी संगति अच्छे लोगों के साथ होनी चाहिए जो हमारे लक्ष्य को पूरा करने में पूरा-पूरा सहयोग करे। श्रवण कुमार सिन्हा ने भी विद्यार्थियों को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने कहा कि जिन्हें हमने कली की तरह पुष्पित एवं पल्लवित किया उन्हें पूर्ण रूप से वृक्ष के रूप में तैयार कर विद्यालय से विदा कर रहे हैं इस बात की हमें खुशी है। विद्यालय के प्राचार्य अपने विद्यार्थियों को विद्यालय में दी गई सीख एवं संस्कार को हमेशा ध्यान में रखते हुए पूरी लगन एवं आत्मविश्वास एवं बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ आने वाले बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने का शुभाशीष प्रदान किए। समारोह को उपप्राचार्य द्वय श्रीमती शांता सोनवानी अनीता अहीर एवं व्याख्याता वंदना सोनवानी ने भी संबोधित किया । छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों एवं स्कूली जीवन के अनुभव को व्यक्त कर भावुक भी हुए तथा कुछ हसीन पलों को याद कर सभी को हंसाए भी। अंत में 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर ,प्रमोद कुमार, बी एल यादव, हेमलता साहू, सुनीता नायक एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कक्षा ग्यारहवीं 12वीं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
दीपशिखा विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई। *उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Previous Article“हसदेव गोहार” हसदेव रक्षा के लिये मानव श्रृंखला, 10 मार्च को
Related Posts
Add A Comment