राष्ट्रीय स्तर के 16 फुटबाल टीम ले रही है भाग। अखिल भारतीय कोल कप फुटबाल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51 हजार और द्वितीय पुरस्कार 31 हजार एवं चमचमाती ट्राफी के साथ नवाजा जाएगा। शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:– अखिल भारतीय कोल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नगर पंचायत जरही के खेल परिसर में किया गया है जहा क्वार्टर फाइनल मुकाबले की शुरुवात हो गया है जिसके प्रथम क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ सचिव अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे. प्रथम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिवान बिहार और जशपुर एफसी के मध्य खेला गया जिसमें सिवान बिहार की टीम 3-0 से विजय रहा जिसमें नाइजीरियाई खिलाड़ी सिवान को मैन ऑफ द मैच प्लेयर घोषित किया गया।आज खेले गए मैच में विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दाशन, थाना प्रभारी झिलमिली फर्नांडिस कुजूर, दिलीप मंडल, रविंद्र सिंह, अजय शर्मा, कुजूर कर, पवन, समल राजवाड़े, हरण राजवाड़े, जीवन सिंह रौतेला, सुंदर लाल राजवाड़े, प्रताप सिंह मरावी, अलोक गर्ग, विनीत देवांगन, उजीत विस्वाकर्मा, अजीत किंडो, धर्मेंद्र राजवाड़े, राजवाड़े, हुबलाल राजवाड़े, प्रकाश राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, हेमंत राजवाड़े, बालसय राजवाड़े, अशोक राजवाड़े, रामदेव पप्पू, देवपाल, तपेश्वर, सुदर्शन राजवाड़े उपस्थित रहे।