भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में जिला संघ रायपुर के आदेश अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला बिरोदा के कब और बुलबुल कब मास्टर दीपक कुमार ध्रुवंशी एवं फ्लॉक लीडर मोनिका गुप्ता के सफल मार्गदर्शन में यह बच्चे कब बुलबुल के 27 माह के पाठक्रम के अथक मेहनत से प्राथमिक सहायता, गांठे, सैनिटेशन, चित्रकला, नृत्य, गायन, पेंटिंग, खेल, लेखन, मॉडलिंग, तैराकी, बुक बाइंडिंग, पाककला, सिलाई कढ़ाई इत्यादि विभिन्न कलाओं में दक्षता प्राप्त करते हुए राज्य मुख्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ चरण बैच परीक्षा में कु क्षमा साहू, भूमिका साहू, ज्योति साहू, पायल साहू,योगिता साहू, लिकेश साहू, रोशन साहू, डागेश्वर साहू, हेमंत साहू, विकास साहू एवं मोक्ष साहू ने सफलता अर्जित की तत्पश्चात इनका चयन राष्ट्रीय पुरस्कार गोल्डन एरो के लिए हुआ l इनके प्रशिक्षक दीपक कुमार ध्रुवंशी ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ से सबसे अधिक प्राथमिक शाला बिरोदा के 86 बच्चों का चयन गोल्डन एरो राष्ट्रीय अवार्ड हेतु हुआ है । 22 फरवरी 2024 को स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में इनका सम्मान होगा l इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माननीय श्री हिमांशु भारती जी जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला, जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय वर्मा जी सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती धनेश्वरी साहू श्री साहू सर, संकुल समन्वयक श्री रात्रे सर, प्रधान पाठक साहू सर समस्त स्टाफ एवं सरपंच वासुदेव साहू समस्त पंचगन एवं ग्रामीणों ने बधाई दी।
गोल्डन एरो नेशनल अवार्ड से सम्मानित होंगे प्राथमिक शाला बिरोदा के 11 बच्चे 22 फरवरी को होगा सम्मान 22 राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में होगा सम्मान महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment