बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
अग्रसेन भवन बसना में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप 2024 में शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं कराते ट्रेनर रुकमणी रौतिया के नेतृत्व में मिडिल स्कूल अरेकेल के 07 छात्राओं ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिले से 450 कराते खिलाड़ियों ने भाग लिया।अलग अलग भार वर्ग में गोल्ड सिल्वर ब्रांज मेडल देकर विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सिहान वरुण पाण्डेय जनरल सेकेट्री USK इण्डिया, कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र प्रधान,जगन्नाथ साहू,रानू,डिजेन्द्र कुर्रे, विरेंद्र डड़सेना,रुकमणी रौतिया के अलावा 50 टीम ऑफिसयल शामिल हुए।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल की तीन छात्राओं गितिका दास ने 40 किग्रा वजन वर्ग में,सुहानी जगत ने 35किग्रा वजन वर्ग में,ज्योति साव 40किग्रा वजन वर्ग में गोल्ड मेडल,वर्षा यादव 32 किग्रा वजन वर्ग में सिल्वर मेडल और लेसिका साहू 34किग्रा में ब्रांज मेडल कुल मिलाकर 05 मेडल प्राप्त हुआ।इस प्रतियोगिता में विद्यालय से पुष्पांजली यादव, सरिता सिदार सहित कुल सात बच्चों ने भाग लिया था।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पार्षद शीत गुप्ता के अलावा बाहर से भी अतिथि के रूप में शामिल हुए जिसमें शिवरीनारायण से आशीष तिवारी,सरोज सारथी,सराईपाली से संजय पंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।जिला विज्ञान परिषद् महासमुंद के बसना विकासखंड सहसंयोजक,बाल कैबिनेट प्रभारी एवं नवोदय क्रांति परिवार भारत के छत्तीसगढ़ प्रमुख एवं विद्यालय के शिक्षक प्रेमचन्द साव, शिक्षक राजकुमार निषाद,हीराधर साव,विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया,विकास खंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा ललित देवता, संकुल समन्वयक त्रिकांत बाघ,कराते कोच रुकमणी रौतिया,प्रधान पाठक रत्ना कर,सहायक शिक्षक सरिता सिदार,आसमां परविन,पीर मोहम्मद, सरपंच प्रतिनिधि थानसिंह जगत एवं ग्रामवासियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया