चांदनी-बिहारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरसोप जंगल हुई घटना, दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने बरामद किया शव, दो दल में 37 हाथी क्षेत्र में कर रहे हैं विचरण।
शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:–सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। शनिवार को 7 हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से आए एक को कुचलकर मार डाला। ग्रामीण शनिवार को अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान जंगल में उसका हाथियों के दल से सामना हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को वन अमला मौके पर पहुंचा और मृतक के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला स्थित ग्राम मलगो निवासी मायाराम नाई उम्र 55 वर्ष शनिवार को चांदनी-बिहारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरसोप आया था। वह जंगल के रास्ते अपने घर को जा रहा था।इसी के जंगल पहुंचते ही उसका सामना 7 ह के दल से हो गया। हाथियों ने उसे बेरहमी से कुचल दिया, इससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद हाथियों की मौजूदगी रहने के कारण देर शाम तक वन अमले ने दूरी बनाए रखी। रविवार को वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमास्टम के लिए भेज दिया है।यह भी पढ़ेंः पिता ने बेची जमीन, मौत के बाद बेटे ने पत्नी व बहन के साथ मिलकर शिक्षिका व उसके को पीटा, बाउंड्रीवाल भी ढहायादल में विचरण कर रहे 37 हाथीगौरतलब है बिहारपुर क्षेत्र व उद्यान एरिया में दो दलों में हाथियों की मौजूदगी एक माह से है। एक दल में 30 तो वहीं दूसरे दल में ७ हाथी हैं। हाथियों का दल मोहरसोप के जंगल, रसौकी, व के जंगल सहित उद्यान क्षेत्र में विचरण कर रहा है।