शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में बसंत पंचमी एवं मातृ – पितृ दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम ज्ञान की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना धूप दीप प्रज्वलित प्रधान पाठक शीला विश्वास,सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल, माताओं एवं बच्चों के द्वारा किया गया। वैदिक पद्धति से विधि-विधान से हवन पूजन एवं महा आरती के साथ सभी ग्रामीण जनों की मंगलकामना करते हुए पूर्णाहुति दी गई। बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता को पुष्प भेंट कर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। पालक भी इस प्रकार के संस्कारों से हमें अपने बच्चों को संस्कारित करना चाहिए कहा। शिक्षा और संस्कार से ही समाज में अनुकूल वातावरण निर्मित हो सकता है। महा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक,पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।
प्राथमिक शाला मुंधा में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस मनाया गया। सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment