पटेवा समीपस्थ प्राथमिक शाला बरेकेल में ग्रामवासियों के सहयोग व शाला प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ गाँव वाले भी झूम उठे। शाला के नन्हे बच्चों ने छत्तीसगढ़ी, हिंदी, संबलपुरी गीतों में पारंपरिक व संस्कृति की झलकियों में वेशभूषा के साथ शानदार प्रस्तुति दिए। छोटे-छोटे बच्चों के सांस्कृतिक कलाओं व भावभंगिमाओं को देखकर दर्शक भी मन्त्रमुग्ध हो गए और तालियों व पुरस्कारों से बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किए। इससे पहले कार्यक्रम में ग्राम प्रमुखों और पालकों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत हुई। गाँव वालों से इस तरह के कार्यक्रम के लिए खूब सराहना मिली और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शाला को सदैव सहयोग करते रहने का संकल्प दोहराया। इस तरह के कार्यक्रम के लिए लोगों ने शाला परिवार की भरपूर प्रशंसा किया।कार्यक्रम का संचालन शाला के प्रधानपाठक यतेंद्र देवांगन ने किया। आयोजन में शिक्षक विश्राम खड़िया, सफाई कर्मचारी श्रीमती नर्मदा साहू, रसोईया पुन्नी ध्रुव, रत्ना खड़िया, लछवंतीन बरिहा, ऋषि बाई चौहान, चुम्मन ध्रुव, लीला बाई ध्रुव, मीना ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सरपंच अभय कुम्भकार, उपसरपंच तेजराम ध्रुव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन सेन, ग्राम प्रमुखों में मोहन कोसरिया, हीरालाल निर्मलकर, चेतन साहू, रामकुमार बरिहा, रोहित ध्रुव, मयाराम यादव, भागवत ध्रुव, रेवती ध्रुव, उषा सोनी, मानसिंग यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्यामा पटेल, यादराम साहू, तोमन महानंद, संकुल शालाओं से कुमार लाल साहू, पूर्णिमा मानिकपुरी, योगेश्वर साहू, जितेंद्र साहू, योगेश निर्मलकर, देवकुमार खूंटे, पार्वती विश्वकर्मा, नोहर ध्रुव, रामेश्वर बंजारे, निशा गजभिए सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहकर पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।