लोरमी। शाला प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव में पूर्व माध्यमिक से लेकर हाई स्कूल 10वीं तक के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सेवती कोमल जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती वंदना से की गई। बच्चों ने सरस्वती वंदना एवम,स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का अभिनदंन किया। इस अवसर पर छात्रों ने अनेक प्रकार की प्रस्तुति दी जैसे बारहमासी गीत,राउत नाचा,करमा,पंथी,गायन वादन जैसे कार्यक्रम जहां दर्शकों ने सराहा वहीं ‘सुवा’ गीत एवम ‘समझदार नौकर’ नाटक पर सबसे ज्यादा तालियां बटोरी। इस उपल्क्ष पर प्राचार्य श्री श्याम लाल पात्रे ने आगामी बोर्ड परीक्षा हेतू 10वी के छात्र–छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कि जो बच्चों के लिए बड़ा ही उत्साहवर्धक रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी शैक्षणिक संस्था में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में विभिन्न-विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाती है। श्री श्याम लाल पात्रे ने इस सफल आयोजन के लिए सभी पालकों, दर्शकों तथा मंच संचालन का जिम्मा संभालने वाले शिक्षक चंदेल राम जायसवाल सहित संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से आमंत्रित अतिथि उमाशंकर राजपूत एवम ताम्रध्वज कश्यप का आभार प्रकट किया। वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में हाई स्कूल से व्याख्याता श्री दिलीप सिंह राजपूत,मनोज पात्रे,संतोष घृतलहरे एवम माध्यमिक शाला से प्रधानपाठक श्रीमती उषा साहू,शिक्षक चंदेल राम जायसवाल,सी ए सी एवम शिक्षक रामकुमार कश्यप तथा संजय कौशिक उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment