शासकीय प्राथमिक शाला खोपली और शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह में शासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सिकलसेल का जांच किया गया ,शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में लगभग 180बच्चो का सिकलसेल जांच किया गया उसी प्रकार प्राथमिक शाला डूमरडीह में 170बच्चो का जांच किया गया जो बच्चे सिकलसेल के दायरे में आए उन्हें स्वास्थ्य केंद्र उतई में आकर कार्ड बनवाने को कहा गया । सिकलसेल की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा हर साल प्रयास किया जाता है ताकि सभी बच्चे स्वस्थ रहे। सिकलसेल की जांच उतई के स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवम शाला के शिक्षक श्री कुमार साहु, श्री दीपक साहु, श्री गिरीश कुमार साहु,श्रीमती रामेश्वरी चंदेल, श्रीमती संतोषी कश्यप, श्रीमती रोशनी चंद्राकर, प्रधान पाठक श्री छबीलाल रघुवंशी,श्रीमती दुलारी चंद्राकर,श्रीमती तेशवरी साहु ,श्रीमती शारदा खेवार,साजिद खान,श्रीमती विद्या सिंह, श्रीमती राजेश्वरी देशमुख सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्राथमिक शालाओं में हुआ सिकलसेल जांच *उतई *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment