कॉलेज में वार्षिक उत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम की छात्र छात्राओं ने दी प्रस्तुति। सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय उदयपुर में गुरुवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल विशिष्ट अतिथि दीपक सिंघल, राधेश्याम ठाकुर, विजय अग्रवाल, आकाश जायसवाल अभय वर्मा व कालेज की प्राचार्य वंदना पांडेय रहे।कॉलेज में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में बीए द्वितीय की छात्र रविंद्र सिंह ने लोकगीत व सागर ताम्रकार ने भक्ति गाने और रामकुमार गोस्वामी ने महाभारत कथा से संबंधित रामायण का गायन सुंदर सुरों में किया इस दौरान अन्य छात्र-छात्राओं ने बंगाली, तेलुगू, हिंदी, नागपुरी गानों में बेहतरीन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी और कई दल के छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सैला नृत्य कर छत्तीसगढ़ संस्कृति में सुंदर सुशोजित नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान 8 लोगों की दल में छात्र एवं छात्राओं ने एड्स संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक करते हुए इस गंभीर बीमारी से बचाव के उपाय बताएं। वार्षिक उत्सव में प्रतिभागी हुए सभी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभागी सभी छात्र एवं छात्राओं की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने स्कूल कॉलेज में पढाते हैं जिन सभी परिजनों को छात्र छात्राएं अच्छे अंक हासिल कर नाम रोशन करें। जागरूकता अभियान पर जानकारी देते हुए कहा मोटर वाहन चलाने पर हेलमेट जरूर लगाए और सभी पांच लोगों को समझाते हुए स्वच्छता एवं पौधारोपण कर अपने आसपास को स्वच्छ वातावरण बनाएं। कॉलेज की समस्याओं को हर संभव दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा उदयपुर क्षेत्र के आदिवासी एवं गैर आदिवासी छात्राएं उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए अंबिकापुर जाने मजबूर थे जिन गंभीर समस्या पर भाजपा शासन काल वर्ष 2006 में कॉलेज की स्वीकृति हुई तब कई निम्न वर्ग परिवार की बेटी बहनें 12वीं के बाद कॉलेज की पढ़ाई अधिक संख्या में कर पा रही हैं। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने कॉलेज के ग्राउंड परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर मुकेश कुमार सहित दो अन्य प्रोफेसर ने किया इस दौरान उदरपाल राजवाड़े, राजू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।