सिरबोड़ा के विद्यालयों में बड़े हर्ष उल्लास के साथ बसंत पंचमी और मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल के बच्चे ,शिक्षक एवं समस्त स्टाफ शामिल हुए ।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विद्यालय परिवार के द्वारा बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। जिसके अंतर्गत माता सरस्वती का पूजा अर्चन धार्मिक मान्यताओं के आधार पर पूरे विधि विधान से किया गया। मान्यता है कि इस तिथि को विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान की देवी सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस है। उसके बाद ग्राम के सरस्वती मंदिर में जाकर भी विद्यालय परिवार के द्वारा पूजन अर्चन किया गया और मां से प्रार्थना किया गया कि हमारे जीवन के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर उजाले रूपी ज्ञान के प्रकाश से भर दें ।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मातृ पितृ दिवस मनाया गया जिसमें समस्त विद्यार्थियों के माता पिता उपस्थित रहे । बच्चों के द्वारा उनके लिए स्वागत गीत के गान किया गया । कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।प्रत्येक विद्यार्थी के द्वारा माता पिता के सम्मुख आरती थाली लेकर उनका पूजन अर्चन किया गया । इस दौरान हीरालाल साहू द्वारा वेदमंत्रों का उच्चारण किया गया । इस कार्यक्रम में आये बच्चो के माता पिता भी अपने बच्चों के द्वारा पूजा करते और इतना सम्मान देते देखकर भाव विभोर हो गये और उनकी आंखों में आंसू आ गये।अपने बच्चों को गले लगाकर इन्होने भी सदा उनका मार्गदर्शन देने का आशीष दिया और इस कार्यक्रम के आयोजन को अच्छा प्रयास बताया। बच्चों के माता पिता का कहना है कि आज जिस तरह से बच्चों में संस्कार खत्म होते जा रहे हैं और माता पिता के प्रति उनमें सम्मान का भाव कम होता जा रहा है, उसे देखकर छोटी कक्षाओं से ही उनमें इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा संस्कार का बीजारोपण करना काफी अच्छा प्रयास है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नलसाय सिदार,विशिष्ट अतिथि संतलाल बारिक, अभिमन्यु नैरोजी एवं मदन भोई रहे । विद्यालय परिवार से संकुल प्रभारी दामोदर महापात्र,प्रधानपाठक उच्च प्राथमिक हीरालाल साहू,प्रधानपाठक प्राथमिक धर्मेन्द्रनाथ राणा, शिक्षक क्षीरोद्र कुमार चौधरी, अनिता साहू, महेश कुमार साहू,कमलेश बारीक सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्रनाथ राणा एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन दामोदर महापात्र के द्वारा किया गया । समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी महेश कुमार साहू रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने के विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।फोटो
Related Posts
Add A Comment