गुजरात। साबरकांठा के ईडर तालुका के वडियावीर गांव के राज राजेश्वरी श्री मेलडी माताजी मंदिर में माताजी का पांचवां छबि महोत्सव एवं हरख के भव्य रास गरबा का आयोजन 16 फरवरी शुक्रवार को किया जा रहा है। समापन शाम 4.30 बजे होगा। इस बीच ध्वजारोहण होगा। राजभा माडी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में माताजी के भव्य हरखना रास गरबा का भी आयोजन किया जाता है। इस रास गरबा में कलाकार रविखोरोज, महेश रबारी, काजल प्रजापति, हिरल रावल, मयंक राठोड़ प्रस्तुति देंगे। साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में गमन संथाल भी उपस्थित रहेंगे, यज्ञ के मुख्य यजमान अनिरुद्ध सिंह मनहरसिंह भाटी मेढ़, गोविंदभाई कांतिलाल पटेल विसनगर से होंगे, सभी भक्तों के लिए सुबह-शाम महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. भीखूसिंहजी परमार खाद्य एवं नागरिक मंत्री,सामाजिक न्याय एवं अधिकारी श्री गुजरात राज्य। दीपसिंह राठौड़ सांसद साबरकांठा, रमनलाल वोरा विधायक इडर, कनुभाई पटेल साबरकांठा जिला भाजपा अध्यक्ष कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
राज राजेश्वरी मेलडी माता का पांच वां छबि पाटोत्सव एवं हरख का भव्य रास गरबा ईडर के वडियावीर में आयोजित होगा। राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता
Related Posts
Add A Comment