शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी में बसंत पंचमी पर माॅ सरस्वती पुजा एवं कक्षा 12वी के छात्र – छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में बडी ही धुम धाम से सम्पन्न हुआ। विद्यालय में बसंत पंचमी एवं कक्षा 12वी के छात्र – छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह के कार्यक्रम का शुरूवात माॅ सरस्वती के प्रतिमा का विधिवत पुजा अर्चना से हुआ। पुजा अर्चना पश्चात, उपस्थित अतिथिओं संहित प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का गुलाल व पुष्प मालाओं से स्वागत, अभिनंदन किया गया। स्वागत पश्चात सर्वप्रथम विद्यालय की व्याख्याता सुमन चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन मे माॅ सरस्वती के अवतरण व विद्यालय जीवन में माॅ सरस्वती के प्रति विद्यार्थीयों के आस्था को बताया। आयोजन को प्राचार्य सुश्री सविता चन्द्राकर, विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के पुर्व अध्यक्ष तारेश साहू ने भी सम्बोधित किया, तो वहीं शिक्षक मनोज साहू ने भी जीवन से जुड़े कुछ खट्टे मिट्टे अनुभवों को एक पंक्ति के माध्यम से प्रस्तुति दी। जहां विद्यालय में अध्यनरत कक्षा बारहवी के समस्त सीनियर छात्र – छात्राओं के सम्मान में विद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने अपने आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा – बारहवी के समस्त सीनियर छात्र – छात्राओं का स्वागत पुष्प वर्षा से किया। इस दौरान कक्षा बारहवी के सभी छात्रायें साडी पहने विद्यालय पहुंचे थे, तो छात्र भी नये अंदाज में संस्कृति के अनुरूप नजर आये। इस अवसर पर विद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने अपने अंदाज पर हिंदी, छत्तीसगढी गीतों में नृत्यों के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी दिये। जहां इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए कक्षा बारहवी के कुछ छात्र – छात्राओं का सम्मान किया गया। जिनमें इस सत्र लिए ओमलता यादव को फेयरवेल क्वीन एवं संतोष ताण्डी को फेयरवेल किंग के रूप में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयोजन में हिंदी, छत्तीसगढी गीतों में नृत्यों के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले स्कुली बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।आयोजन के दौरान प्रमुख रूप से विद्यालय विकास व प्रबंधन समिति के प्रभारी अध्यक्ष व प्राचार्य सुश्री सविता चन्द्राकर, प्रबंधन समिति के पुर्व अध्यक्ष व खल्लारी सामाजिक कार्यकर्ता तारेश साहू, पुर्व उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, पुर्व सदस्य मिल्लुराम साहू, वरिष्ठ ग्रामीण कैलाश चन्द्राकर, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राहुल बन्छोर, व्याख्याता सुमन चन्द्राकर, वेणुका साहू, शिक्षक मनोज साहू, देवेन्द्र चन्द्राकर, देवकुमार साहू, राजेन्द्र चौहान, सुभाष साहू, शिक्षिका पुरी हरपाल, सरोज सिंह मर्सकोले, वंदना कोटांगले, हेमलता साहू, सोनम अग्रवाल, सोनवती ठाकुर, दिलिप गिलहरे, रिंकु ध्रुव संहित स्कुलीय बच्चे बड़ी संख्या में बसंत पंचमी एवं कक्षा 12वी के छात्र – छात्राओं के लिए आयोजित विदाई समारोह के कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया।फोटो
Related Posts
Add A Comment