भिलाई – फरीद नगर लाल मैदान में लंबे समय से अवैध रूप से रेती,गिट्टी और मुरूम का भंडारण किया जा रहा है,इसकी शिकायत उपरांत आज खनिज विभाग व नगर पालिका निगम भिलाई के अधिकारी मौके पर पहुंचे ,शिकायत सही पाए जाने पर खनिज विभाग के निरीक्षक भरत बंजारे द्वारा पंचनामा कर जप्ती की कार्यवाही की गई ।खनिज निरीक्षक भरत बंजारे ने बताया कि शिकायत की जांच करने हमारी टीम मौके पर पहुंची है , उक्त स्थान में रेती गिट्टी का भंडारण पाया गया है, आस पास के नागरिकों द्वारा बताया गया की लंबे समय से यहां रेती गिट्टी और मुरूम का भंडारण किया जा रहा है ,जिसे नगर पालिका निगम भिलाई के अधिकारी कमलेश द्विवेदी के सामने पंचमाना कर जब्ती की कार्यवाही की गई, जांच में पता चला कि उक्त रेती सुरज जांगडे द्वारा भंडारण किया गया था।उन्हें नोटिस दे कर उक्त भंडारण के सम्पूर्ण दस्तावेज दो दिवश के भीतर कार्यवलय में प्रस्तुत करने कहा है।दस्तावेज न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।शिकायत कर्ता सादिक रजा ने बताया कि फरीद नगर मैदान में लंबे समय से अवैध रेती का भंडारण किया जा रहा है,शाम होते ही यहां भारी वाहनों का ताता लगा रहता है,भारी वाहनों द्वारा रेती को लोडिंग और अनलोडिंग किया जाता है,भारी वाहनों के चलने से पूरा क्षेत्र धूल मिट्टी में डूबा रहता है,भारी वाहनों के आवाजाही से दुर्घटनाओं की भी संभावनाएं बनी रहती है,फरीद नगर मैदान एक मात्र ऐसा जगह है जो बच्चो के खेलने और शादी ब्याह के लिए उपयोग में आता है,रेती के वजह से रात होते ही यहां शराबखोरी जैसे आसामाजिक गतिविधि होती है,इस स्थान में नगर पालिका निगम एवम खनिज विभाग को ध्यान देते हुए तत्काल अवैध भंडारण से मैदान को खाली करना चाहिए। उक्त मौके पर खनिज विभाग के निरीक्षक भरत बंजारे, न पा निगम भिलाई के स्वास्थ्य निरीक्षक कमलेश द्विवेदी,तिलक बघेल,सोनी जी आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment