14 फ़रवरी ब्लैक डे पुलवामा हमला में भारत मां के शहीद हुए वीर जवानों को याद कर उन्हे नम आंखों से 51 दीप जलाकर श्रद्धांजली दी गई, एवम् आतंकी हमले के मास्टर माइंड जैश ए मोहम्मद व मसूद अज़हर आतंकवाद व पाकिस्तान के विरोध में नारे बाज़ी किया गया।…जिसमे मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकार , रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेन्दे, महामंत्री राकेश जंघेल ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा मनीष यादव ,विक्की सोनी , जिला महामंत्री कंचन सिंह , रिसाली मंडल के महिला अध्यक्ष रूखमणी साहू , मंत्री अनुपम साहू, अजीत चौधरी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर,महामंत्री सुजीत यादव,रिसाली निगम के पार्षद, धर्मेंद्र भगत,सविता धवस, रमा साहू पूर्व पार्षद मोंगरा देशमुख, रंगबहदूर उपस्थित रहे…. कार्यक्रम भूपेन्द्र दास (बॉबी) युवा मोर्चा मंत्री के नेतृत्व में किया गया। जिसमे विशेष रूप से उपस्थित … सोनूराम सिंह , मोहन देशपांडे ,मुकेश पाण्डेय , विशाल भईया ,कमल चंद्राकर,अनिल साहू,ललिता सिंह, तरुणा देशमुख, उत्तरा साहू,आरती शर्मा,संध्या मंडलोई,तरसेम कौर, राजा डहरिया, गोपाल यादव,अमित वोहरा,गुड्डू सिंह, दुर्गेश यादव, तुकेश्वर यादव व सैकड़ों की संख्या में समस्त रिसाली वासी उपस्थित रहे।
14 फरवरी पुलवामा हमले के शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी, ब्लैक डे मनाकर आतंक विरोधी नारे लगाए गए. *रिसाली *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Previous Articleदेवांगन जन कल्याण समिति द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन प्रगति नगर रिसाली में संपन्न हुआ
Next Article गीता जीवन का सार है…अशोक साहू।
Related Posts
Add A Comment