अंतागढ़ स्वामी आत्मानंद उत्तकृष्ठ इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम उसेंडी ने बच्चों के साथ कुछ पल साझा किया, विधायक विक्रम उसेंडी ने बच्चों द्वारा लगाए गए खाद्य सामग्री के स्टालों में जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के व्यंजनों को सुसज्जित तरीके से स्टालों में सजाया गया था, जिसे देख विधायक विक्रम उसेंडी काफी प्रभावित हुए।
चूंकि मातृ पितृ दिवस भी था इस अवसर पर विक्रम देव उसेंडी ने आनंद मेला में आई माताओं का सम्मान किया, विक्रम उसेंडी ने अपने संबोधन में कहा की आज बसंत पंचमी है किंतु पाश्चात्य संस्कृति की ओर युवाओं का आकर्षण बढ़ने की वजह से वो वेलेंटाइन डे जैसे पाश्चात्य संस्कृति की ओर जाने लगे थे, यही वजह है को आज के दिन को भाजपा सरकार द्वारा मातृ पितृ दिवस और बसंत पंचमी के रूप में मनाए जाने का फैसला किया जिससे युवा वर्ग अपनी संस्कृति को जान सके और उसके अनुरूप अपना आचरण का निर्वहन करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विक्रम देव उसेंडी सहित स्कूल के प्राचार्य गौतम सिंहा,जीतू मरकाम मंडल अध्यक्ष भाजपा अंतागढ़,माखन सिंह,महेंद्र ठाकुर,रामविलास गुप्ता, इरफान खान, बंटी ठाकुर,लक्ष्मण ठाकुर, सतीश ठाकुर,अमल नरवास, महावीर ठाकुर, राकेश शुक्ला सहित स्कूल के समस्त स्टाफ और पालक उपस्थित रहे।