प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला छुरीडबरी, संकुल – डूमरडीह, वि.खं. बागबाहरा, जिला महासमुन्द में 14 फरवरी को बसंत पंचमी एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। दोनों शाला के बच्चों, शिक्षकों एवं बच्चों के पालकों ने सरस्वती पूजन में हिस्सा लिया। तत्पश्चात् बच्चों ने ज्ञान दायिनी माँ सरस्वती एवं ऋतुराज बसंत से संबंधित गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए। बच्चों ने अपने उपस्थित माता-पिता का तिलक लगाकर आरती उतारी और आशीर्वाद लेकर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया। उक्त अवसर शाला परिवार की ओर से उमेश कुमार दीवान, कविता धीवर, श्लेष कुमार चन्द्राकर, धरमू राम, राम बाई, रतनी बाई, दुरपती बाई एवं पालक सदस्यों की ओर से चुनिया बाई, गोमती बाई, हेम बाई, बैसाखी बाई, पदुराम और लेखराम आदि उपस्थित थे।
छुरीडबरी शाला में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया ।बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment