महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला रायकेरा संकुल सिरपुर, वि.खं. जिला महासमुन्द प्रांगण में “बसंत पंचमी” को सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस के रूप में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं गणमान्य पालकगण के हाथों मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना तथा श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित अभिभावक एवं माताओं को अपने -अपने बच्चों के हाथों श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मान किया गया। बच्चों को क्रमशः कक्षावार अपने माता-पिता के बारे में उद्बोधन स्वरूप दो शब्दों के लिए बुलाया गया तथा मातृ-पालकों के द्वारा भी उद्बोधन स्वरूप दो शब्द आशीर्वाद वचन सभी बच्चों को दिया। तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों एवं माताओं के लिए नाश्ते एवं चाय की व्यवस्था किया गया था।और बच्चों के लिए मध्यान भोजन की।तपश्चात कार्यक्रम का समापन हेमलाल ध्रुव एस एम सी अध्यक्ष,मिलापराम ध्रुव उपाध्यक्ष, अंजू यादव,मुन्नी ,देवकी बाई ध्रुव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,हारबाई सहायिका एवं फुलेश्वरी,कार्तिक राम ध्रुव, पुरणलाल,श्री शंभू राम ध्रुव, खिलावन दास मानिकपुरी ,तिहारुराम यादव, एवं बोधीराम ध्रुव,अमीर बाई ध्रुव रुखमणी बाई ध्रुव रसोईया डाममेश्वर पुरी गोस्वामी,शशि मरकाम प्रधानपाठक,रमेश कुमार नेताम सहायक शिक्षक एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही।