हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की खो-खो महिला टीम दिनांक 15-18 फरवरी 2024 को सावि़त्री बाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे में आयोजित आॅल अंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुए। डाॅ. दिनेश नामदेव संचालक, शारीरिक शिक्षा ने बताया कि इस टीम का 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सेठ रतनचंद सुराना में आयोजित किया गया था। टीम मैनेजर श्री दिलीप इंगले व कोच लाडली है जिनके मार्गदर्शन में टीम सहभागिता करेगी। ज्ञात हो कि खो-खो महिला टीम फकीर मोहन विश्वविद्यालय, बालासोर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। प्रस्थान के खिलाड़ियों ने प्रस्थान के पूर्व विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप जी से मुलाकात की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों में खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव डाॅ प्रशांत श्रीवास्तव, डाॅ. राजमणि पटेल, डाॅ. प्रीता लाल, डाॅ. सुमीत अग्रवाल, श्री सुशील गजभिये, श्री हिमाशु मण्डावी, श्री राजेन्द्र चैहान, श्री दिग्विजय साहु जी उपस्थित रहे।टीम में शामिल खिलाड़ियों में:- 1. पायल पटेल शासकीय दानवीर तुलाराम महा. उतई2. पायल शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई3. शारदा सेठ आरसीएस कॉलेज दुर्ग4. कमानी शासकीय वी-वाई-टी- कॉलेज दुर्ग5. शीतल शासकीय वी-वाई-टी- कॉलेज दुर्ग6. दिव्यानी शासकीय के-सी-बी- कॉलेज भिलाई & 037. जमानी शासकीय कॉलेज खैरागढ़8. धारिणी शासकीय महाविद्यालय बालोद9. जागृति शासकीय महाविद्यालय बालोद10. भूमिका साहू शासकीय वी-वाई-टी- कॉलेज दुर्ग11. रवीना शासकीय कॉलेज खैरागढ़12. ज्योति पटेल शासकीय महाविद्यालय बालोद
Related Posts
Add A Comment