सुरभि सेवा संस्थान नवागढ़ द्वारा संचालित परंपरागत वैद्य कल्याण संघ के तत्वाधान में ग्राम ठेलका में एक दिवसीय नेत्र जाला निदान आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। चिकित्सा शिविर के बारे में सुरभि सेवा संस्थान(ट्रस्ट) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर कुमार राजपूत ने बताया कि इस नेत्र जाला निदान आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में आस पास के गावों से लगभग 240 व्यक्तियों ने पारंपरिक ज्ञान और ऋषियों के द्वारा वर्णित आयुर्वेद ग्रंथ सुश्रुत संहिता के सूत्रों से निर्मित औषधीय को आंखो में नेत्र जाला निदान हेतु डलवाया। *नाड़ी देखकर स्वास्थ्य जांच फीट रहने पर दवाई की सलाह*मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के निवासी वैद्य मेवा राम और वैद्य परमेश्वर ने उपस्थित लोगों का नाड़ी परीक्षण किया। नाड़ी परीक्षण में सही पाए जाने पर आधुनिक चिकित्सा पद्धति से वैद्य एच डी गांधी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः बीपी शुगर टैस्ट कर नाड़ी परीक्षण से मिलान किया गया तत्पश्चात वैद्य बसंत हटवार के द्वारा दोनों पद्धतियो में फीट बैठने वाले मरीजों के आंखो में आयुर्वेदिक औषधीय दवाई को डाला गया। बीस मिनट में नेत्र साफ दिखाई देता है*सुरभि सेवा संस्थान के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी (चिकित्सा प्रकोष्ठ) वैद्य छवि साहू ने बताया कि आयुर्वेद की इस नेत्र जाला निदान दवाई के आंखो में डालने के 20 मिनट के बाद आंखो के सामने से धुंधला पन खत्म हो जाता है और आंखो से साफ दिखाई देता है। इस दवाई को 3 बार लगाने से मोतियाबिंद ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती हैं। उपस्थित वैद्यों ने मरीजों को नेत्र सुरक्षा के उपाय भी बताए साथ ही साथ नेत्र ज्योति वर्धक योग और आहार के बारे में विस्तार से बताया।इस शिविर को सफल बनाने के लिए वैद्य बलदाऊ कौशिक, तुला राम, ग्रामीण शिव कुमार साहू, संतोष साहू, संतोष ठाकुर, अरविंद राजपूत, कुलेश्वर साहू सहित समस्त ग्राम वासियों का बहुत महत्व पूर्ण योगदान रहा ।
Related Posts
Add A Comment