दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई के कक्षा दसवीं स्काउट-गाइड के पांच विद्यार्थियों वेदांत वर्मा ,यिशांत सिन्हा, शुभांग साहू ,पुष्कर यादव एवं भूपेश साहू का राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन हुआ । यह उपलब्धि स्टेट लेवल राज्यपाल टेस्टिंग कैंप में सफल होकर हासिल किये तथा वे राष्ट्रीय लेवल राष्ट्रपति टेस्टिंग कैंप के लिए क्वालीफाई कर लिए है । इनके इस उपलब्धि पर विद्यालय के स्काउट मास्टर तरुण यादव का सराहनीय योगदान रहा । इन्हें इस उपलब्धि पर दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा विद्यालय के प्राचार्य के.आर. सिन्हा, प्रधान पाठक एन के चंद्राकर, उप प्राचार्या अनीता अहीर ,शांता सोनवानी ,शरणजीत कौर, एस आर सेन एवं समस्त विद्यालय परिवार ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए।
दीपशीखा विद्यालय के पांच स्काउट गाइड छात्रों का राज्यपाल पुरुस्कार हेतु चयन *उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment