अब डिजिटल बीट सिस्टम से कार्य करेगी पुलिस।• स्मार्ट एवं हाईटेक पुलिसिंग की ओर एक और कदम।
आज दिनांक 12.02.2024 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के जिला बेमेतरा भ्रमण के दौरान सायबर प्रहरी बेमेतरा अभियान का शुभारंभ किया गया। अब डिजिटल बीट सिस्टम से कार्य करेगी पुलिस, सायबर प्रहरी अभियान के अंतर्गत दुर्ग रेंज के सभी थानों में डिजिटल बीट पुलिसिंग के तहत स्मार्ट वर्क के साथ पुलिस काम करेगी। सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने, सायबर प्रहरी जागरूकता के अंतर्गत बेमेतरा जिले के सभी थानो/चौकियों में बीट पुलिसिंग के साथ, बीट वाईस व्हाट्साएप ग्रुप बनाया जाकर, इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोडा जाकर, सायबर एवं अन्य अपराधों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाना है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव व उप निरीक्षक डां. संकल्प राय, श्री प्रशांत शुक्ला दुर्ग रेंज सहित पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।