प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर विकासखंड अंतर्गत समग्र शिक्षा के द्वारा अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय बहुभाषी प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल उदयपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे ब्लॉक के सभी प्राइमरी स्कूल से एक एक शिक्षक जो भाषा पढ़ाते है, उनका आयोजित किया गया।पढ़ाई में स्थानीय भाषा का महत्व और उसकी उपयोगिता पर शिक्षको को विस्तार पूर्वक बताया गया ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा एफएलएन और नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया गया नई शिक्षा नीति में बहुभाषी शिक्षा की आवश्यकता और उसकी महत्व पर प्रकाश डाला गया। वीडियो और दैनिक उदाहरण के द्वारा बच्चो को कैसे पढ़ाए उसके बारे में बताया गया।कार्यक्रम में बीआरसी उषा किरण बखला ,सीएसी जयंत खानवलकर , सुरित रजवाड़े ,सुनील यादव , मास्टर ट्रेनर श्रीमती शशि शर्मा, दयानंद सिंह , योगेंद्र वैष्णव , श्रीमती सविता सिंह सिंह ,अरविंद ध्रुव ध्रुव सहित ब्लॉक के सभी प्राइमरी स्कूलों से लगभग 200 शिक्षको ने भाग लिया कक्षा में प्रशिक्षण के बाद बाहर गतिवधि भी कराई गई ।जिसमे सभी शिक्षक और शिक्षिकाओ ने भाग लिए कार्यक्रम में चाय और भोजन की व्यवस्था की गई थी मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार यादव ने बताया कि शिक्षको ने प्रशिक्षण में सक्रिय होकर भाग लिए।
ब्लाक स्तरीय बहुभाषी एक दिवसीय हुआ प्रशिक्षण।सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment