ग्राम सेलूद के वार्ड क्रमांक 2 बजरंग चौक पर स्थित श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर का स्थापना दिवस 10 फरवरी को मनाया गया। पहली स्थापना दिवस मनाने आयोजन समिति के सदस्यो के अलावा दिन भर सैकड़ों भक्तों को भीड़ रही। बता दे की सेलूद के बजरंग चौक वार्ड 2 में एक साल पहले 10 फरवरी को बड़ी ही धूम धाम से श्री सोमेश्वर महादेव की स्थापना की गई है। जिसका पहला स्थापना दिवस 10 फरवरी शनिवार को मनाया गया। सुबह 12 बजे से पूजा अर्चना , अभिषेक शुरू हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए। पंडित श्री परमानंद द्वारा पूजा अर्चना हवन यज्ञ संपन्न कराई गई। मुख्य यजमान के रूप में भेष नारायण सेन और श्रीमती कुसुम सेन थे। इसके बाद शाम 4 बजे से मां राधेश्वरी मानस मंडली लक्ष्मी नगर रिसाली भिलाई की टीम द्वारा संगीत के साथ सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। सुंदर काण्ड सुनने बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। इसके बाद सोमेश्वर महादेव की महा आरती के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। । खिचड़ी प्रसाद वितरण में साइनिंग स्टार क्लब सेलूद के सदस्यो का सराहनीय सहयोग रहा। प्रथम स्थापना दिवस पर मंदिर को आकर्षक सजावट ओर लाइटिंग किया गया था। इसके अलावा पूरे परिसर में झंडा बैनर लगाया गया था। इस असवर पर बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति श्रीमती जयश्री वर्मा, जनपद सदस्य बबलू मारकंडे, अशोक जैन, पंच रवि पटेल,बलराम वर्मा, त्रिभुवन यादव, संतोष वर्मा, बलराम यादव, विष्णु निर्मलकर, भूपेंद्र वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, भेष नारायण सेन, संजय साहू, सतीश साहू, बलराम यादव, श्रीमती सावित्री वर्मा, श्रीमती अन्नू वर्मा, श्रीमती मेनका निर्मलकर, श्रीमती सुशीला यादव, श्रीमती रामेश्वरी वर्मा, श्रीमती कुसुम सेन, श्रीमती दिलेश्वरी साहू,साइनिंग स्टार क्लब से प्रज्ञा वर्मा, एकांश वर्मा, लक्ष्मी कांत यादव, रिया वर्मा, मानसी यादव, अदिति वर्मा, कान्हा साहू, ओजस्वी साहू, आदि वर्मा, अर्थ चंद्राकर, सार्थक हिरवानी सहित अन्य मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment