लघु भारत ” भिलाई ” में दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्वमें हो रहे भव्य सनातनी आयोजन श्री राम कथा व श्री हनुमत महायज्ञ की तैयारी में जुटी विजय सेना की बैठक विजय बघेल के निज सचिव लीलेश देशमुख एवं भाजपाभिलाई के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्वमें की गयी इस बैठक में राम बालक दास पाटेश्वर धाम प्रमुखरूप से उपस्थित थे l यह सकारात्मक बैठक 14 फरवरी को गणेश मंदिर सेक्टर 5 से कथा स्थल जयंती स्टेडियम मैदान तक हो रही कलश यात्रा व 15 फरवरी से हो रही श्री राम कथा एवं श्री हनुमत महायज्ञ के अब तक के कार्य ,कमियों ,अड़चनों और आयोजन को सफल करने उद्देश्य से भिलाई के लगभग 150 गणमान्य लोगों के साथ की गयी l इस बैठक में प्रमुख रूप से जगत गुरु पद्मविभूषण श्रीराम भद्राचार्य के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार व जगत गुरु द्वारा निर्देशित उनके शिष्य के भिलाई आने पर चर्चा हुयी l साथ ही दुर्ग सांसद जो इस समय बजट सत्र हेतु दिल्ली में अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर रहे है उनके भिलाई आगमन पर 12 फरवरी को संध्या 5.30 बजे इस आयोजन हेतु दुर्ग लोकसभा के सभी राम भक्तों की एकविशाल बैठक कथा स्थल पर होगी इस संदेश को विजय बघेल सभी समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों के माध्यम से अपने विधानसभा के सभी राम भक्तों को दे रहे है और अधिक से अधिक संख्या में राम भक्तों को उपस्थित रहनेआह्वान किया हैं l कल की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, विश्व हिंदू परिषद जिला दुर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष पारस जंघेल, पार्षद संतोष मौर्या , डॉ राहुल गुलाटी , मनीष सिंह, परमजीत सिंह टोनी ,हरविंदर सिंह खुराना, गौर ,सुभाष साव, राजेश शुक्ला , संजय तिवारी ,सच्चिदानंद दुबे ,शारदा गुप्ता, निशु पाण्डेय ,राजेश सिंह,नीरज सराठे ,रवींद्र सिंह, सुदीप अग्रवाल, निखिलेश दावड़ा, जी.पी.तिवारी , मेघनाथ यादव , अरुण बेरी, मदन सेन, डाकेश्वर परघनिया, पोषण वर्मा, प्रकाश यदु ,विधि यादव बंटी नाहर, विजय गुप्ता,उज्जवल दत्ता, रविन्द्र शर्मा, कमलेश दुबे,महेंद्र प्रताप सिंह ,जतिन वर्मा ,राहुल परिहार ,मयंक गुप्ता , विजय शुक्ला, भरत बम्बवानी,गोपाल कृष्ण वर्मा, विशाल दीप नायर , सन्नी यादव,मनीष यादव, अशोक जैन ,नासिर , कमलेश हिरवानी , सविता संजय ठवस , ममता सिन्हा , नीलू शर्मा, उपासना साहू, श्रद्धा साहू , सुमन उन्नी ,सरस्वती वर्मा, सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित थे l उक्त जानकारीनिशु कुमार पाण्डेय ने ट्रेक सीजी न्यूज़ को दी।
जगत गुरु श्रीराम भद्राचार्य के आशीर्वाद से आयोजन यथावत होगा – विजय बघेल। भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment