देवांगन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं, समाजसेवियों, दानदाताओं, उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान”
देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित होगा । *भिलाई *(ट्रैक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन 14फरवरी को बसंत पंचमी के दिन परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर रिसाली भिलाई में किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक में महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि महोत्सव में देवांगन समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय, विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान, समाज के विशिष्ट दानदाताओं, समाज सेवियों एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रकाशित समाज की पत्रिका “आवरण” के 27वें अंक का विमोचन भी किया जाएगा। परमेश्वरी महोत्सव की शुरुआत में डीपीएस चौक रिसाली से देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो आजाद मार्केट चौक, प्रगति नगर मार्ग से होते हुए सड़क नंबर-20 प्रगति नगर में स्थित कार्यक्रम स्थल परमेश्वरी भवन पहुंचेगी। यहां पर परमेश्वरी मंदिर में सामुहिक आरती के साथ ही प्रातः 10.00 बजे से दिनभर चलने वाले विविध मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महोत्सव में देवांगन समाज के प्रदेश, जिला, ब्लाक एवं मंडल स्तर के सामाजिक पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। परमेश्वरी महोत्सव के लिए दुर्ग के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरूण वोरा, राज्य खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भिलाई के महापौर नीरज पाल, रिसाली की महापौर शशि सिन्हा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। परमेश्वरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।