गुजरात :- भारत सरकार और राज्य सरकारों द्वारा स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएँ शुरू की जा रही हैं। इसी क्रम में हाल ही में आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से दो-दो शिक्षक मित्रों को तीन दिनों के लिए बुलाया गया तथा बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी एवं कार्यवाही हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये। इस प्रशिक्षण में कुपोषण का मुद्दा विशेष रूप से महत्वपूर्ण था। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को किस तरह का भोजन करना चाहिए और क्या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई ताकि स्कूल में पढ़ाई के दौरान वे कुपोषण का शिकार न हों। इस प्रशिक्षण में श्रीमती एच टी तन्ना सरस्वती विद्यालय भूतीया गांव के स्कूल शिक्षक हसमुखभाई पटेल और सुरेशभाई पटेल ने भाग लिया। जिसके फलस्वरूप शिक्षक हसमुखभाई ने स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचने के उपाय बताए। साथ ही किस तरह के भोजन से नियमित रूप से शरीर को पर्याप्त विटामिन मिलते हैं और किस तरह के भोजन से शरीर को कोई फायदा नहीं होता है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए संतुलित आहार के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने की सलाह दी गई। शिक्षक मित्रों के ऐसे सुंदर कार्य के लिए विद्यालय के प्राचार्य जीतूभाई नायक के साथ-साथ संस्था के अध्यक्ष रामभाई एवं मंत्री शामलभाई ने विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग देने वाले शिक्षकों को बधाई दी है।
स्वास्थ्य एवं जागरूकता के तहत स्कूली बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया ————————————– आयुष्यमान भारत अंतर्गत स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया————————————–राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता।
Related Posts
Add A Comment