गुजरात, एच टी तन्ना सरस्वती विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ने संयुक्त रूप से अभी अभी हाल ही मे गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया। इस शुभ दिन पर समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों ने अपनी शक्ति एवं कौशल के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों के इस सुंदर कार्यक्रम को देखकर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इनाम स्वरूप नकद राशि दी। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस राशि का उपयोग एक लीटर पानी के बैग, प्रमाण पत्र और किताबें और पेन खरीदकर उनकी गतिविधियों को पुरस्कृत करने के लिए किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जीतूभाई नायक एवं भीखाभाई ने इस कार्यक्रम में दान एवं सहयोग प्रदान करने वाले सभी ग्रामवासियों, स्टाफ मित्रों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।*
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम…एच.टी. तन्ना सरस्वती विद्यालय और सरकारी प्राथमिक विद्यालय भूतीया मुकामे ————————————– पुरस्कार स्वरूप स्कूल सर्टिफिकेट, 1 लीटर वाटर बैग, किताबें और पेन दिए गए। ————————————–राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता
Related Posts
Add A Comment