शासकीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक शाला बहेरापाली एवं श्री राधा कृष्ण अंग्रेजी मीडियम स्कूल बहेरापाली के द्वारा संकुल स्तरीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी, छत्तीसगढ़ी,उड़िया, बस्तरिया ,राउत नाचा ,ढोलना नृत्य, देश भक्ति ,संबलपुरी, छत्तीसगढ़ी रीमिक्स गीतों पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया।दर्शक मंत्र मुग्ध होकर देखते रहे। भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका,ड्रामा के माध्यम से समाज को शिक्षाप्रद संदेश दिया। जिसकी सराहना सभी ने किया। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में सर्वांगीण विकास होने के साथ डर झिझक दूर होता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी,विशेष अतिथि सरपंच निरंजना गोपबंधु पटेल, जनपद सदस्य जनपद पंचायत सरायपाली कुसुम सिदार, संकुल समन्वयक ऋषि प्रधान, संकुल प्राचार्य डोमलाल पारेश्वर, छबिलाल पटेल, नेमीचंद भोई, अंजना भोई ,संदीप ताडिया, प्रेम कुमार बघेल, गिरधारी भोई, सुमित्रा श्रीवास, हृषिकेश बाघ, प्रतिमा ताडिया, रामकिशन चौहान,सोमनाथ यादव,दुतिका शकिया, ममता निषाद, अमीषा पटेल एवं संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच मोहन पटेल ने किया।
Related Posts
Add A Comment