शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपानी में विगत दिनों देवसस्कृति विश्व विद्यालय शांति कुंज हरिद्वार से आये टोली द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारम्भ संस्था प्राचार्य आरएन पटेल एवं गायत्री परिवार के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया |शांति कुंज हरिद्वार से आये कु. प्रियंका यादव, दुर्गेश नंदिनी, लक्ष्मी साहू ने विद्यार्थियों को योग साधना व विभिन्न आसनो के बारे में बताया कि शरीर के आसन और एलाइनमेंट को ठीक करता है, बेहतर पाचन तंत्र प्रदान करता है, आंतरिक अंग मजबूत करता है, अस्थमा, मधुमेह, दिल संबंधी समस्याओं, त्वचा के चमकने व याददास्त बढ़ाने में मदद करता है | विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन के साथ साथ ब्यक्तित्व निर्माण, मानव सेवा, देश सेवा के लिए भी तत्पर रहना चाहिए साथ ही विद्यार्थियों को मोबाईल फ्राड व ऑनलाइन फ्रेंड बनाकर लोगों से ठगी करने वालो से बचने के सुझाव दिए गए |संस्था प्राचार्य आर.एन.पटेल ने सलाह दी कि विद्यार्थी योग व ध्यान को अपने दैनिक में अमल करें इससे तनाव व एकाग्रता बढ़ती है |उक्त कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों सहित के एस ठाकुर उप प्राचार्य, व्ही तांदुलाने,जे के नायक, बी एल सिदार, के के वर्मा,एल एस भोई,संदीप कुमार साहू,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल ,टी सी भोई,विनीता नायक ,सुषमा पटेल, व्ही के नाग, मिडिल स्कूल स्टाफ दीपक नायक,दीपक साहू , के बी नायक, प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री सुषमा ठाकुर, द्वारिका चौहान का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बारहवी के छात्र किशन चौधरी ने किया सभी लोगो का प्राचार्य आर. एन. पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Related Posts
Add A Comment