महतारी वंदन योजना को लेकर जिले की महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़ी संख्या में योजना का फॉर्म भरने पहुंच रही हैं। मौहारी भाटा वार्ड नंबर 28 महासमुंद निवासी श्रीमती धनेश्वरी पटेल ने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा और कहा कि इस योजना से हम जैसे विवाहित महिलाओं को अब एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना रोजाना आर्थिक जरूरतों का सहारा बनेगी। स्वयं के पोषण आहार सहित घरेलू अन्य चीजों के लिए इस रुपये से बड़ी मदद मिलेगी। श्रीमती पूजा शर्मा कहती हैं कि महतारी वंदन योजना बहुत अच्छी योजना है। इस योजना से मुझ जैसी अनेक महिलाओं को लाभ मिलेगा और हम अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगी और हमें किसी से पैसा उधार नहीं लेना पड़ेगा। आज हम जैसे सभी महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया श्री विष्णुदेव साय ने जो कहा उसे पूरा करके दिखा रहे है। इस योजना के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।
Related Posts
Add A Comment