प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान चलाकर महिला को स्तन कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर आयोजित किया गया है बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में अमेरिका पद्धति की उच्च क्वालिटी सर्विसेज का जांच डिवाइस उपलब्ध है जो स्कैन करके संभावित केसेस को डिटेक्ट कर देते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य भिलाई 3 से स्टाफ नर्स श्रीमती पोमेश साहू स्टाफ नर्स श्रीमती सोनल मेहर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है अभी तक 130 महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है 2 संभावित केसेस को जिला चिकित्सालय दुर्ग जांच हेतु भेजा गया है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ओर मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि 4 दिसंबर से प्रतिदिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में स्क्रीनिंग जांच शिविर आयोजित किया गया है स्कूल शिक्षको,नगर निगम,आम जनमानस से अपील है कि स्वंय जांच कराने पहुंचे खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया प्लास्टिक चीजो में गर्म पदार्थ का उपयोग नहीं करें, तंबाकू बीडी सिगरेट शराब गुटका आदि का सेंवन भी कैंसर के रोग का बडा कारण है आजीवन स्वस्थ शैली का भी इस रोग के प्रति जिम्मेदार है डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि महिलाओं में बच्चे दानी, योनि मार्ग स्तन कैंसर स्क्रीनिंग जांच लक्षण निदान जिला अस्पताल में उपलब्ध रहता है पेपस्मीयर जांच एम्स , मेडिकल कॉलेज कंचादूर रायपूर में उपलब्ध है हर पांच साल में महिलाओं को एक बार जांच करानी चाहिए कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास सभी एएनएम शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक ओर मितानिनों एंव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सहयोग रहा
Related Posts
Add A Comment