सरकार की महती महतारी वंदन योजना के फार्म भरने हेतु आज 5 फरवरी 2024 से सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वार्ड क्रमांक 23 प्रगति नगर के परमेश्वरी भवन सड़क 19 में शिविर लगाया जा रहा है ।वार्ड पार्षद ध्रमेंद्र भगत ने सभी से महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने की अपील की है ।जानकारी देते हुवे उन्होंने बताया की आवेदन में विवाह प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी मांगी गई है जिसे जमा करना होगा अतः सुविधा के दृष्टिकोण से उन्होंने सभी मातृ शक्तियों से अपील की है की जिनके पास विवाह प्रमाण पत्र नहीं है वह शिविर स्थान पर ही विवाह प्रमाण पत्र वार्ड पार्षद द्वारा सत्यापित करके दिया जाएगा तथा निवास प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में आप अपना राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी दे सकते हैं । उन्होंने कहा की लाभ प्राप्त जिन्हे होना है उन्हे चिंता नहीं करनी है हर तरीके से मैं व पार्षद साथी आपकी मदद हेतु उपलब्ध रहेंगे।
महतारी वंदन योजना के फार्म भरने आज निगम के वार्ड 23 में शिविर का आयोजन,सहयोग हेतु पार्षद धर्मेंद्र भगत उपस्थित रहेंगे । *रिसाली *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment