देश के यशस्वी प्रधान सेवक जी के अनुसार सबसे बड़ा धन युवा धन है और उनकी बराबर चिंता वर्तमान में केंद्र सरकार कर रही हैगरीब कल्याण से देश कल्याण तक की यात्रा हो या विकसित भारत 2047 की बात हो आज मोदी जी के साथ देश की युवाओं ने कदम से कदम मिला कर चलना प्रारंभ कर दिया है एक ओर जहां युवाओं की अधिकाधिक संख्या नौकरी के लिए दूसरों पर आश्रित थी वहीं आज युवा आत्मनिर्भर हो रहे है और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका भी निभा रहे है देश के 1.4करोड़ युवाओं को कौशल भारत मिशन के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है साथ ही युवा उद्यमी के क्षेत्र में भी संख्या बढ़ रही है युवाओं के उद्यमी बनने की आकांक्षाओं को बढ़ावा देते हुए पीएम मुद्रा योजना के तहत 43 करोड़ ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है अंत में अमृत साहू ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंतरिम बजट 2024 भी देश के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा और युवाओं को आगे बढ़ने तथा देश की प्रगति में गिलहरी सहयोग करने का भी अवसर प्रदान करेगा।
Related Posts
Add A Comment