:– दरअसल यह पूरा मामला कोरिया जिले से संबंधित है जहा पर कोरिया जिले में करीब 15-20 वर्षो से प्रकासन के माध्यम से जनहित कार्यों वा भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले देश के माने जाने वाले चौथे स्तंभ पत्रकार को आए दिन किसी न किसी झूठे मामले में हमेशा फशाने की कोशिश किया जाता है। हम आपको बता दें कि कोरिया जिले के सम्मानित पत्रकार अजीत पाटकर को प्रशासन के द्वारा निर्देशित करके रात्रि के करीब 10 बजे बैकुंठपुर बस स्टैंड से शराब का हवाला देकर थाने में बैठा लिया गया आबकारी एक्ट 36 (च)1 तथा धारा 151 के तहत झूठी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया मामले के अनुसार पत्रकार अजीत पाटकर के घर पुलिस के द्वारा सूचित नहीं किया गया तथा मनमानी तरीके से अंदर कर दिया गया है चुकी फर्स्ट ऑफ इन्फोमेशन(एफआईआर)के अनुसार लिखित शिकायत किया गया है अमित पाटकर के नाम पर परंतु जेल अजीत पाटकर को भेजा गया।आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जब एसडीएम कार्यालय में जमानत नाम प्रस्तुत किया गया तो एसडीएम कार्यालय के बाबू के द्वारा साफ इनकार कर दिया गया की एसडीएम मैडम अंकित शोम जब तक हमें निर्देशित नहीं करती हैं तब तक हम जमानत नाम नहीं लेंगे।झूठी शिकायत को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर साफ बोल दिया गया है कि अगर अजीत पाटकर को जमानत नहीं दिया गया तो दिनांक 6 फरवरी को हम चक्का जाम व धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हैं प्रशासन से गलती हुई है प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश देकर उन्हें बंद करवाया गया है यह जिला प्रशासन कोरिया की सोची समझी साजिश है कि शुक्रवार को जमानत नहीं दिया गया शनिवार छुट्टी रविवार छुट्टी अब आगे जमानत होगा तो सोमवार को ही होगा इस प्रकार से जिला प्रशासन के आला अधिकारी पत्रकारों को आश्वासन दिए कि सोमवार को जमानत दे दिया जाएगा।इस दौरान पीड़ित परिवार के बुजुर्ग माता-पिता के साथ सरगुजा संभाग के समस्त पत्रकार शामिल थे जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष अंबिकापुर, सूरजपुर, कोरिया एवं एमसीबी जिला के जिला अध्यक्ष सहित सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले कलेक्टर कार्यालय का हुआ घेराव। मनमानी तरीके से पत्रकार अजीत पाटकर को फसाने की कोशिश। शशी रंजन सिंहसूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Related Posts
Add A Comment