शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटपाल के कक्षा 12वी के टेलीकॉम के 8 बालक और 4 बालिका सेक्टर स्किल्स काउंसिल की परीक्षा में शामिल हुए प्रचार्य पीएस पात्र एवं व्यवसायीक प्रशिक्षक चोवालाल देवांगन के मार्गदर्शन में व्यावसायिक मूल्यांकनकर्ता चवन, प्रमोद, रमेश ने परीक्षा ली। जिसमे तकनीकी जानकारी, ऑप्टिकल फाइबर, टावर, 2जी, 3जी, 4जी, 5जी नेटवर्क और संचार कौशल सम्बन्ध प्रशन्न टेलीकॉम विषय में परीक्षा लिया गया।एसेसर परिक्षण लेने के लिए एस.एच.एल. इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा द्वारा आकार सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराया गया। विद्यार्थीगन प्रसन्न नजर आये परीक्षा निरीक्षण प्रचार्य पी एस पात्र और एस आर नागवंशी ने किया।
वोकेशनल की विद्यार्थियों ने सेक्टर स्किल्स काउंसिल की परीक्षा दी । ट्रैक सीजी न्यूज़ नारायणपुर
Related Posts
Add A Comment