विकासखंड उदयपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत -जजगा के आश्रित ग्राम-जजगी में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन कर राशन वितरण करने लम्बे समय के माँग को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी से मिलकर जजगी के जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से जजगी को राजस्व ग्राम बनाने एवं जजगी में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन कर राशन वितरण करने हेतु जोर दिया गया, जिसमें ग्राम पंचायत जजगा द्वारा ग्राम सभा से पारित प्रस्ताव में उनके अनुशंसा से कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा अम्बिकापुर पहुँच कर जिला खाद्य अधिकारी को भाजपा नेता कैलाश मिश्रा के साथ ज्ञापन सौंप कर अतिशीघ्र जजगी में शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन कर राशन वितरण करने हेतु निवेदन किया गया है। जजगी ग्राम के इस लंबित समस्या के लिए विधायक ने जिला खाद्य अधिकारी से पहले ही चर्चा कर चुके थे, जिस पर अधिकारी ने जितना जल्दी हो सके हर संभव इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल जी के इस पहल से जजगी के ग्रामवासी खुश हैं और उनके जनहित में कार्य करने के लिए ग्रामवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कन्हाई राम बंजारा, उदरपाल राजवाड़े,राजू सिंह,योगेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के नेतृत्व में ग्राम जजगी में राशन वितरण करने जिला खाद्य अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन। सरगुजा उदयपुर ट्रैक सीजी न्यूज़ (इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment