अमित कुमार उइके जो कि बागबाहरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बटोरा में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है। जिनके द्वारा विद्यालय में नित नए नवाचार किये जा रहे हैं। जिससे बच्चों में लगातार बौद्धिक क्षमता का विकास हो रहा है। सामुदायिक सहभागिता में माताओं को विद्यालय से जोड़ने का कार्य किया गया। जिससे बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई।विद्यार्थियों के लिए TLM आधारित शिक्षा,लर्निंग कार्नर,मुस्कान पुस्तकालय,मैथ्स कार्नर, साइंस कार्नर और मेरा wall मेरी पहचान बनाया गया। जिसमे बच्चे रेगुलर कुछ नया सीखने के लिए आतुर रहते हैं। समय-समय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इनकी सहभागिता रहती है।विद्यालय को प्रिंट रिच पेंटिंग कराया गया है।इनके द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासो से सरपंच सिन्हा जी के द्वारा विद्यालय में टाइल्स लगाया गया है।इनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूल स्तर की शिक्षा और सुविधा देना है। जिससे बच्चे आगे आकर अपने सपनो को पूरा कर सके। उइके के प्रयासों और नवाचारी गतिविधियो को देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।जिला शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजन नव किरण अकादमी महासमुंद में किया किया गया । इस सम्मान समारोह में महासमुंद जिला से ज्ञानदीप ,शिक्षादूत और प्रधान पाठकों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय महासमुंद विधायक राजू योगेश्वर सिंह ,SDM उमेश कुमार साहू , जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी , सहायक संचालक सतीश नायर, डाईट प्राचार्य पाणिग्राही मैडम, दाऊ लाल चंद्राकार, नीलम दीवान ,सतीश दीवान ,कार्यक्रम के नोडल सिन्हा और नव किरण अकादमी से अन्य कई शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी कार्यक्रम में शामिल थे।
Related Posts
Add A Comment