बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में दिसंबर 2023 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को विदाई दी। सभी रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठजन हमारी सोसाइटी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और इन सभी का योगदान ना सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट बल्कि हमारी सोसाइटी को भी नई ऊंचाई देने में रहा है।इन रिटायर कर्मियों में मर्चेंट मिल से मथैय्या, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-3 (मार्स) से वेंकट राव, टीपी एंड आई (ई) से नारायण, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से अजय मुरलीधर जावले, एसएमएस-2 से प्रवीण कुमार घोष, तरुण कुमार स्वर्णकार, फायर ब्रिगेड से खूबचंद वर्मा, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से बिंदेश्वरी साहू, पीपीएंडसी से कल्याण राय, प्लेट मिल से इकबाल नैय्यर, रामकुमार देवांगन,मनोरंजन प्रसाद, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से दयाल गोस्वामी, राधेलाल उमाकांत मिश्रा, सीआर (रिफ्रैक्ट्री) से नानूक राव बंजारे, वायर रॉड मिल से मणिलाल कौर, मेडिकल से कमल कुंडू, फाइनेंस एंड ऑडिट से चंद्रिका प्रसाद देशमुख, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से राधेश्याम देवांगन, घासीराम अहिरवार, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से कमलेश राघव, सिंटर प्लांट-2 से बुल्खुराम सिंह, वायर रॉड मिल से संजय कुमार डेनियल, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से समर सिंह राज और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से राजेंद्र कुमार शामिल है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन,संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह,नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर,सुदीप बनर्जी,नारायण साहू और सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।
सेक्टर-4 सोसाइटी को नई ऊंचाइयां दी रिटायर कर्मियों:परगनिहा। दिसंबर माह में बीएसपी से रिटायर कर्मियों को विदाई दी सोसाइटी ने * भिलाई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment