31जनवरी कलेक्टर बिपिन मांझी ने कलेक्टोरेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेनो कार्यालय, कलेक्टर कोर्ट, अपर कलेक्टर कक्ष, डिप्टी कलेक्टर कक्ष, कलेक्टोरेट स्टॉफ कक्ष, स्थानीय निर्वाचन एवं सामान्य निर्वाचन, भू-अभिलेख शाखा, अभिलेखागार, एसडीएम कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, खनिज विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला विपणन, खाद्य अधिकारी, जनसंपर्क, श्रम विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, सामान्य शाखा, प्रपत्र एवं नजूल शाखा जिला परिवहन कार्यालय, जिला कोषालय, वित्त शाखा, लोक सेवा केंद्र, ईव्हीएम प्रदर्शन केंद्र, अधीक्षक कक्ष, जिला शिक्षा कार्यालय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रोजगार कार्यालय, पशुधन विकास कार्यालय, अबूझमाड़ प्राधिकरण कक्ष, सूचना विज्ञान केंद्र के डाटा सेंटर और चिप्स शाखा इत्यादि कार्यालयों का निरीक्षण किया। कलेक्टर मांझी ने विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार बैध, डिप्टी कलेक्टर सुमित बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा, प्रभारी श्रम अधिकारी रेखराज धलेन्द्र, स्टेनो दीपक हिरवानी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Related Posts
Add A Comment