नगर के गांधी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। नगर पंचायत उतई के हृदय स्थल गांधी चौक उतई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मालयार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया ।भारत को स्वतंत्रता दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया गया। उपस्थित जनों ने कहा की उनके अमूलचूल योगदान की वजह से ही आज हम स्वतंत्रता पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं ।हमें उनके बताये गए मार्ग पर सदा ही चलना चाहिए। सभी ने संकल्पित होकर उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ,पार्षद प्रहलाद वर्मा ,वीरेंद्र गोस्वामी, सुरता सिंह गड़े,पूर्व एलडरमेंन प्रेम नारायण साहू , भावेश साहू, धनंजय नेताम तूकेश्वर ठाकुर ,टीलेश्वर साहू अन्य नागरिक उपस्थित थे।
पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया महात्मा गांधी का स्मरण,श्रद्धांजली अर्पित की *उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment