सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में,मरीजो को गर्म पानी की सुविधा प्रदान हो सके जिसके लिए सेवा संकल्प समिति एन एस पी सी एल भिलाई द्वारा शासकीय अस्पताल उतई प्रबंधन को वाटर हीटर भेट किया गया , जिस अवसर पर डॉ . नरेन्द्र गोलन , डॉ. एन एल बंजारे , डॉ. भागवत रॉय , डॉ. दुर्गेश वर्मा, सेवा सकल्प समिति एन. एस. पी. सी. एल. भिलाई के सदस्य भूषण साहू, भूपेंद्र चंद्राकर , संतराम सरावटे, एवं सुमन्त कुमार , विनोद कुमार उपस्थित रहे।
What's Hot
एनएसपीसीएल भिलाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई को सौंपा गर्म वाटर हीटर। *उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment