:– सूरजपुर जिले के एस.ई.सी.एल. जरही अंर्तगत आने वाले खेल परिसर में जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ समारोह मैच आज खेला गया जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता पुरन राम राजवाड़े विशिष्ट अतिथि तेज बहादुर दिनेश पांडे,भाजपा वरिष्ठ नेता लाल सायं सिंह, जरही मंडल महामंत्री अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक विभाग व्यवस्थापक प्रमुख कोरिया मुकेश सिंह, देवा राजवाड़े, राकेश शुक्ला पवन राजवाड़े गंगाराम रामदेव, सुखसागर, प्रकाश राजवाड़े एवं पत्रकार मोहन प्रताप सिंह, जे पी गुप्ता,उदित ठाकुर,शशि रंजन सिंह के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।नगर पंचायत खेल परिसर जरही में खेले गए जिला स्तरीय के फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि शशि रंजन सिंह ने उदबोधन में कहा कि जरही खेल परिसर में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है जो हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है खेल से हमारे क्षेत्र नाम रोशन हो रहा है वही खेल से शारीरिक व मानसीक छमता को बढाती है यह बहुत ही हर्ष की बात है की क्षेत्र के नवजवान खेल प्रेमियों के द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है जोकि क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है जो कि शारीरिक स्वास्थ्य व जिससे शरीर का विकास भी अच्छे से होता है खेल को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है जिससे क्षेत्र का नाम और विकास होता है।खेल परिसर नगर पंचायत जरही में खेले गए मैच के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के आयोजक एसईसीएल कर्मचारी प्रकाश राजवाड़े रहे रहे जिनके सौजन्य से टीम प्लेयर को सम्मानित किया जायेगा खेल परिसर जरही नगर पंचायत में खेले गए फुटबॉल मैच के शुभारंभ समारोह समारोह का मैच खोपा और एम मेंड्रा के बीच खेला गया जिसमे मेंड्रा की टीम ने ट्राई ब्रेकर में खोपा के टीम को 4-1 से हराकर के विजई रही दूसरा मैच दुग्गा और केवरा के बीच खेला गया जिसमें दुग्गा ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3–1 जीत कर अगला राउंड में प्रवेश किया शुभारंभ समारोह मैच का मंच संचालन प्रकाश राजवाड़े के द्वारा किया गया।जिला स्तरीय फुटबॉल समिति नगर पंचायत जरही के द्वारा बताया गया कि 32 टीमे प्रतियोगिता में शामिल होगे जिसमें फाईनल मैच में विजेता को 31000 रुपये व शील्ड और उप विजेता को 21000 रुपये व शील्ड के साथ सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय के शुभारंभ मैच के रेफरी धर्मपाल आलम साय एव मुगेश राजवाड़े रहे।आयोजन समिति के पूरन राम राजवाडे, प्रताप सिंह मराबी, उमेश राजवाड़े, विनीत देवांगन, ठुनुआ राम राजवाडे,प्यारी राम राजवाडे, प्रकाश कुमार, आलम साय, संत राम,आदिनाथ राजवाड़े राजेश, शीतप, पुष्पराज, हेमराज, गिरधारी, उमामहेेेश, हेमंत, राजेश, बलसाय उत्तम,प्रेमसाय,संतोष,अशोक, शैलेंद्र, विजयसहित कमेटी केेेे अन्य सदस्यों की उपस्थित में 2024 जिला स्तरीय फुटबॉल मैच खेल परिसर नगर पंचायत जरही में खेले जा रहे मैच का समापन हुआ।
जरही नगर पंचायत में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ पहले मैच में मेंड्रा की टीम रही विजेता । शशी रंजन सिंह सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Previous Articleअंधे कत्ल का खुलासा कर चौकी खड़गवां पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Next Article यातायात जन जागरूकता रथ पहुंच नैमेड़ साप्ताहिक बाजार
Related Posts
Add A Comment