75 वां गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल शिक्षा,उच्च शिक्षा,धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला मुख्यालय महासमुन्द में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसी तारतम्य में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी को उल्लेखनीय कार्य के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य हो कि बोर्ड परीक्षा 2021-22 में वि.खं. सरायपाली से 11 विद्यार्थियों एवं 2022- 23 में 06 विद्यार्थियों ने मेरिट प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है तथा विकासखंड में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु बीईओ के नेतृत्व में विविध गतिविधियों/ कार्यक्रमों का सफल संचालन किया गया है। नवोदय विद्यालय में चयन हेतु विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कैंप से लाभान्वित किया गया जिससे 2021-22 में आठ एवं 2022- 23 में 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ साथ ही क्लीन, ग्रीन, ईको फ्रेंडली विद्यालय के लिए बेगलेस डे पर एक ही दिन 3000 पौधारोपण किया गया एवं 2022-23 में सुपर 60 निशुल्क नीट एवं जेईई कोचिंग कैम्प अन्तर्गत 23 विद्यार्थियों का चयन ,एन.एम.एम.एस. ई. परीक्षा में बच्चों की अधिकाधिक भागीदारी एवं चयन तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हितमूलक कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ साथ शिक्षा में प्रशासनिक कसावट लाने में सक्रिय एवं उत्कृष्ट योगदान हेतु स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासमुंद विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग,पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,पूर्व विधायक विमल चोपड़ा,पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी,पूर्व सदस्य युवा आयोग प्रशांत श्रीवास्तव,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ,जनप्रतिनिधि चंद्रहास चंद्राकर,संदीप दीवान सहित जिला कलेक्टर प्रभात मलिक ,पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा,वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी, डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा,जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल एवं अधिकारी/ कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण,विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास करने सफल नेतृत्वकर्ता बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी को स्कूल शिक्षामंत्री के कर कमलों से सम्मानित होने पर अपर कलेक्टर निर्भय साहु, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली ओंकारेश्वर सिंह,जनपद पंचायत सीईओ अमित हालदार,नगर पालिका सीएमओ अशोक शर्मा, तहसीलदार कृष्णकुमार भोई,जुगल किशोर पटेल अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार रामलखन चौहान,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जी.आर. नारंग, एसडीओ कृषि,एसडीओ पीएचई, एबीईओ द्वय डी.एन.दीवान एवं जितेन्द्र रावल,बीआरसीसी सतीशस्वरुप पटेल एवं समस्त प्राचार्य, समस्त सीएसी,टीचर्स,विद्यार्थियों, पालकों,ईष्टमित्रों,रिश्तेदारों,परिवारजनों आदि ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।
Related Posts
Add A Comment