शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली, दूसरी,बालवाड़ी व आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में माताओं को घर में ही रहकर बच्चों को अपने ही घर में शिक्षा देने के तरीक़े बताया गया। जिससे बच्चे घर में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रधान पाठक फूल जेन्स लकडा एवं सहायक शिक्षिका सिल्विया बाघ ने माताआओं का स्वागत, अभिनंदन किया। तत्पश्चात मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाषायी कौशल के अंतर्गत माताओं को गतिविधि के साथ अक्षरों को जोड़कर शब्द बनाना बताया।माताओं ने बच्चों को अक्षर दिए और बच्चों ने अक्षरों से जोड़कर नए शब्द बनाए। गणितीय कौशल के अंतर्गत गतिविधि में इकाई,दहाई की समझ को बताया गया। इस गतिविधि में माताओं को बच्चों ने माचिस की तीलियों के 01और 10-10 की संख्या में बंडल बनाने को दिया। माताओं ने रबर बेल्ट से बांधकर बंडल को पूरा किया। इस प्रकार गतिविधि के माध्यम से माताओं को बच्चों से घर में ही इस प्रकार से बच्चों को पढ़ाने के तरीके सिखाए गए। इस अवसर पर प्रधान पाठक फूल जेन्स लकडा, सहायक शिक्षिका सिल्विया बाघ, माताओं में सरोज चौहान, उषा चौहान, सुलोचना यादव, कौशल्या पटेल, मालती पटेल,निर्मला बैरागी, सुकांति पटेल ,नीलावती पटेल ,युसिता पटेल ,सावित्री पटेल एवं बच्चे उपस्थित थे।
शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम रखा गया।सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment