गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला लाखागढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर श्री छन्नूलाल जुल्फे एवं अध्यक्षता शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती संतोषी शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया और साथ ही पालकों को भी बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों, देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस पर प्रसन्न होकर के उपस्थित जन समुदाय के द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागी बच्चों को शाला की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, पालक गण, शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती प्रियंका पटेल, मंजूषा महिपाल, चेतना यादव, श्री संजय कोसरिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लेखराम देवांगन ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक श्रीमती सुलोचना झुल्पे ने किया।
Related Posts
Add A Comment